
Raajkumar Life Story: राजकुमार (Raaj Kumar) अपने जमाने के कद्दावर एक्टर थे। वो जिस तरह से पर्दे पर अपने डायलॉग बोला करते थे उसने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया था। राजकुमार (Rajkumar) की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी। हालांकि जब वह मरे तो उनके अंतिम सफर पर सिर्फ परिवार के चंद लोग ही शामिल रहे। बेहद गुपचुप तरीके से करोड़ों के सुपरस्टार राजकुमार का अंतिम संस्कार हुआ था। -
राजकुमार ने पैगाम, वक्त, नीलकमल, पाकीज़ा, मर्यादा, हीर रांझा, सौदागर और तिरंगा जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।
-
राजकुमार को उनकी अदाकारी के लिए कई बड़े फिल्म पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/shatrughan-sinha-rajkumar-rift-when-dharmednra-coactor-raajkumar-denied-to-get-bullet-from-amitabh-bachchan-friend-bjp-mp/1683098/">‘मेरी शान के खिलाफ है इससे मरना..’, जब राजकुमार ने शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों मरने से कर दिया था इनकार</a> )
-
एक समय के बाद राजकुमार को गले का कैंसर हो गया था। उन्हें खाने पीने से लेकर सांस लेने तक में काफी तकलीफ होने लगी थी।
-
लेकिन राजकुमार नहीं चाहते थे की उनकी इस बीमारी का लोगों को पता चले। यह बात सिर्फ वो और उनके बेटे पुरु राजकुमार ही जानते थे।
-
गले के कैंसर के चलते 3 जुलाई 1996 को राजकुमार वे इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें अपनी मौत का अहसास निधन से एक रात पहले ही हो गया था। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-life-story-when-raajkumar-insult-dimple-kapadia-husband-in-whole-film-industry/1691583/">हमारा फेंका खाकर तो कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता हैं..’, जब राजकुमार ने राजेश खन्ना की कर दी थी इंसल्ट</a>
-
मरने से एक रात पहले उन्होंने अपने पूरे परिवार को बुलाया और कहा- देखो शायद मैं ये रात भी न निकाल पाऊं और मैं चाहता हूं कि मेरे मरने के बाद पहले मेरा अंतिम संस्कार करना। मुझे जला लेने के बाद ही किसी को इसकी सूचना दी जाए।
-
राजकुमार का मानना था कि मरने के बाद सबको बुलाकर नौटंकी करना बेकार होता है। वो ये भी नहीं चाहते थे कि कोई उनका मरा हुआ शरीर और चेहरा देखे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-mithun-chakraborty-broke-the-raj-kumar-pride/1676339/">राजकुमार के घमंड को मिथुन ने कर दिया था चकनाचूर, पोस्टर से हट गया था चेहरा</a> )
-
यही कारण था कि रजकुमार का अंतिम संस्कार बड़े गुपचुप तरीके से हुआ था। राजकुमार अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी गायत्री को छोड़ गए थे।
-
राजकुमार के दो बेटों के नाम पुरू राजकुमार और पाणिनी राजकुमार है वहीं बेटी का नाम वास्तविकता राजकुमार है।
-
All Photos: Social media